Menu
blogid : 1876 postid : 704

जागरण ब्लॉग महासंग्राम-ओपिनियन पोल (हास्य-व्यंग्य)

मुझे भी कुछ कहना है
मुझे भी कुछ कहना है
  • 46 Posts
  • 1272 Comments

newsaजागरण ब्लॉग महासंग्राम-ओपिनियन पोल में आप सभी का स्वागत है……….आखिर ओपिनियन पोल का दिन आ ही गया और जैसा की हमने आपसे वादा किया था, तो हम फिर से हाजिर हैं आपके सामने जागरण ब्लॉग महासंग्राम ओपिनियन पोल लेकर (दोस्तों हमें भी तो कुछ कमाना है, चुनावों के दौरान एक पोल ही तो होता है जब न्यूज़ चैनल वालों की मौज होती है……. राज की बात है, पर चलो आप लोगों को बता ही देते हैं……इस दौर में हम इतना कमा लेते हैं कि चुनाव लड़ने वाले नेताओं तक को जलन होने लगती है……तो चलिए आगे चलते हैं )……. बहुत सारे सवालों पर प्रश्नचिन्ह लगे हैं…..आगे की तस्वीर क्या है?…….कौन जीत रहा है?……कौन हार रहा है? ….. पर सभी के जवाब है हमारे पास (इतने दिनों से हम झक थोड़ी ना मार रहे थे)……..ये सब हम विस्तार से बताएँगे ……पर सबसे पहले आप अदिति कैलाश से मंच का आँखों देखा हाल सुनिए……. अब तक की इस मंच की सबसे बड़ी ख़बरें हैं ……

  1. आज चुनाव प्रचार का आखरी दिन, मंच पर बेतहाशा हलचल…..(पर मुझे अभी तक कोई हलचल दिखाई नहीं दे रही है)……
  2. चुनाव आयोग (जागरण टीम) भी मुश्तैदी से जुटी….रात के १२-१२ बजे तक दे रहीं है चुनाव कार्यों को अंजाम….
  3. सभी उम्मीदवार अपनी-अपनी जीत को लेकर आश्वस्त, पार्टियाँ भी कर रहीं हैं मदद…….
  4. मतदाता (पाठक) भी अपने-अपने मतों का दुरूपयोग करने पूरी तरह तैयार…….


तो ये थी अब तक की खास खबरें …….आज के इस एडिशन में हम आपको बताएँगे हमारे द्वारा किये गए ओपिनियन पोल के परिणाम, हमें पता है कि उसका आपको है बेसब्री से इंतजार, पर थोडा तो थांड रख यार ……आज हमारे साथ यहाँ स्टूडियो में मौजूद हैं चुनाव आयोग के अध्यक्ष (जागरण टीम के मुख्य संपादक), जिनसे हम बातें करेंगे जागरण महासंग्राम के बारे में ……. और साथ ही हम बातें करेंगे स्टूडियो में मौजूद बड़ी-बड़ी पार्टियों के कुछ नेताओं से……. पर ये सब बस कुछ ही देर में…..तो कहीं जाइएगा नहीं, बस हम अभी हाजिर होते हैं एक छोटे से ब्रेक के बाद……….



ब्रेक के बाद आपका फिर से स्वागत है……..तो हम बात कर रहे थे जागरण महासंग्राम की……ग़ज़ब का इलेक्शन है ये…… अजब का माहौल है (अजब प्रेम की गजब कहानी की तरह, जहाँ सब कुछ अजब-गजब ही होता है) …..इतना ज़्यादा इलेक्शन का माहौल तो शायद भारत के लोकसभा चुनावों में भी नहीं दिखा……..जो जिस से मिल रहा है वो यही पूछ रहा है कि क्या लग रहा है? कौन जीतेगा?……. कौन बनेगा स्टार और किसकी होगी हार…….( कोई भी जीते कोई भी हारे, हमें क्या करना, हमारी दुकान तो चलनी ही है…….करा देंगे लोगों का थोडा बहुत मनोरंजन….)…तो आइये सबसे पहले हम बातें करते हैं स्टूडियो में मौजद चुनाव आयोग अध्यक्ष पटेल जी से……..

पटेल जी आपका जागरण महासंग्राम ओपिनियन पोल में स्वागत है…….सबसे पहले तो हम आपको बधाई देना चाहेंगे कि आपने लोगों को बहुत अच्छा मंच दिया अपने विचार व्यक्त करने (नहीं तो बेचारे हम सभी को हर जगह से खदेड़ा जा चूका था, बहुत बड़ा दिल है आपका….)…वैसे ये बहुत बड़ी जिम्मेदारी वाला काम रहा होगा ना आपके लिए……

पटेल जी- “सही कहा आपने, हमने भी नहीं सोचा था कि ब्लॉग स्टार को इतने ब्लोगर्स मिल जायेंगे (आजकल हिंदी पढता ही कौन है, हमारा खुद का पेपर भी कितने सालों से घाटे में चल रहा है, वो तो अच्छा है हमने लैपटॉप का लालच दे दिया)…….१५०० से अधिक ब्लोगर्स, लगभग 4000 ब्लॉग पोस्ट और लाखो में पाठक, इन सब को संभालना एक पल तो बहुत मुश्किल लग रहा था……..पर हमारे संपादकों ने अपना काम बखूबी निभाया और अपनी आँखे जला कर (और कभी-कभी दिल-दिमाग और गुर्दा भी) एक एक पोस्ट पढ़कर हीरे की तरह छांटकर फीचर पोस्ट निकाले……..(काहे ही जिम्मेदारी साहब, बस आँख मूंद के लॉटरी निकाल लेते थे, जो निकल गया उसको फीचर कर देते थे)….हमें बहुत ख़ुशी हो रही है कि अब परिणाम का समय आ गया है (चलो हमारी तो झंझट दूर होगी) और कल आपको हमारा ब्लॉग स्टार मिल जायेगा…”

“अच्छा पटेल जी आप आने वाले ब्लॉग स्टार के बारे में कुछ हिंट देना चाहेंगे…..”
“देखिये इसके बारे में हम अभी से कुछ नहीं बता सकते है….थोडा तो इंतजार कीजिये…..(मुझे खुद नहीं पता तो मैं आपको क्या बताऊँ, अब जाकर सोचना पड़ेगा कि किस आधार पर चुने..)”

“पटेल जी आपका इस मंच पर आने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद”
“आपको भी बुलाने के लिए धन्यवाद् (वरना हमें टी वी पर बुलाता कौन है…)”

तो ये थे पटेल जी, जो बहुत कुछ बता कर भी कुछ नहीं बता गए……हमें पता है आप आनेवाले वक्त को जानने के लिए बावले हुए जा रहे हैं……पर इतनी जल्दी भी क्या है……कीजिये थोडा और इंतजार, हम अभी वापस आते हैं एक बहुत ही छोटे से ब्रेक के बाद…….



ब्रेक के बाद एक बार फिर से जागरण ब्लॉग महासंग्राम-ओपिनियन पोल में आपका स्वागत है……चुनावों का मौसम है, और गर्मी भी अपने चरम पर है……आपमें से हर कोई जानना चाहता है कि आगे क्या होने वाला है?…हम बताएँगे (इसी लिए तो हम यहाँ पर आये हैं, एक दो ब्रेक और हो जाने दीजिये) पर उससे पहले आइये बात करते है कुछ प्रमुख पार्टियों के नेताओं से……..आज हमारे स्टूडियो में मौजूद हैं गधा पार्टी के नेता गधेश्वर दयाल, मेंढक पार्टी के नेता टर-टर सिंह, गिरगिट पार्टी की नेता रंगबिरंगी देवी और कुत्ता पार्टी के टोमी प्रसाद……आइये इनसे हम आने वाले चुनावों के रुझानों के बारे में बाते करते हैं…….तो सबसे पहले बात करते हैं टर-टर सिंह से

“आप बताइए आपको क्या लगता है, कौन ले जायेगा ये ख़िताब”
“देखिये बहन जी, हम मेंढक पार्टी के उम्मीदवार के होते हुए कोई और जीत सकता है क्या…..हमने तो इतनी बड़ी-बड़ी छलांग लगाई है कि जनता भी देख के हैरान है…..सारे वोट तो हमें ही मिलने वाले हैं (जुगाड़ जो कर लिया है हमने, अपने भाई-बंधुओं को भी गांव से बुला लिया है हमने फर्जी वोट करने)”

“गधेश्वर दयाल जी मंच पर आपका स्वागत है…..जैसा कि अभी अभी आपने सुना कि टर-टर सिंह कह रहे थे कि उनका उम्मीदवार ही जीतने वाला है, आपके क्या विचार हैं इस बारे में…”
“सिस्टर ये भी कोई पूछने कि बात है……अगर आप जाति का अनुपात देखे तो मतदाताओं में सबसे ज्यादा तो हमारा ही अनुपात है…..फिर कोई अपनी जाति भूलता है क्या……मेढक पार्टी के उम्मीदवार ने उछलने के अलावा किया ही क्या है…….काम तो हमने किया है अपने भाई-बंधुओं के लिए…..उनकी परेशानी को लोगों के सामने लाकर……..एक बार हम जीत जाएँ, फिर उनकी सारी परेशानी भी दूर कर देंगे”

“गधेश्वर दयाल जी का तो कहना है कि उनकी गधा पार्टी ही चुनकर आएगी, रंगबिरंगी देवी अब आप बताइए आप क्या सोचती है…..”
“देखिये, क्या नाम है आपका, हाँ अदिति जी……आप भी एक नारी हैं और मैं भी एक नारी……नारी से अच्छा सितारा कोई हो सकता है क्या….हमारी पार्टी की उम्मीदवार तो इतनी काबिल हैं कि पल-पल रंग बदलती रहती हैं (रंग बदलने में माहिर जो हैं वो) और हर रंग में उनका रूप और ही निखर जाता है……कोयले की तरह काली हैं पर काले रंग में भी खूब जंचती हैं….फिर नारी सशक्तिकरण का जमाना है, जीतेंगी तो हमारी ही उम्मीदवार…”

“टोमी प्रसाद जी आपका क्या कहना इस बारे में…..”
“मैडम जी, आप टेंशन क्यूँ लेते हो, हमने तो पूरा प्रबंध कर रखा है……(दारू, पैसे सब कुछ बाँट चुके हैं)……सारे मतदाता तो अब हमारी मुठ्ठी में हैं…..जीत तो हमारी ही होगी….”

“आप सभी सज्जनों और देवियों का इस मंच पर आने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद् ” (जो कहीं से सज्जन और देवी नहीं दिख रहे हैं, अब नेता भी क्या इंसानों में गिने जाते हैं)………

तो लीजिये अभी आपने सुना गधा पार्टी के नेता गधेश्वर दयाल, मेंढक पार्टी के नेता टर-टर सिंह, गिरगिट पार्टी की नेता रंगबिरंगी देवी और कुत्ता पार्टी के टोमी प्रसाद को…….सभी को भरोसा ही नहीं पूरा विश्वास है कि उनका ही उम्मीदवार जीतेगा…….पर क्या होगा ये तो कल ही पता चलेगा…….पर अभी भी हमारे सुपरहिट, सबसे फिट और सबसे सही ओपिनियन पोल का रिजल्ट आना बाकी है, तो कहीं जाइयेगा नहीं, अभी लौटेगे एक छोटे से ब्रेक के बाद……



ब्रेक के बाद आपका फिर से स्वागत है…….तो हम बात कर रहे थे अपने ओपिनियन पोल की…… न्यूज़ चैनल सर्वे के स्वर्णिम इतिहास में यह पहला अवसर है जब करीब (सिर्फ) दो रिपोर्टरों की ओर से ये ओपिनियन पोल किया गया (क्या करें और कोई मिला ही नहीं, पिछली बार तो एक से ही काम चलाना पड़ा था)……..जिसमें उन्होंने २० वोटरों से उनकी राय ली (ये वहीँ २० लोग हैं जो टॉप २० में आये हैं, बाकी लोगों ने तो कुछ भी कहने से ही मना कर दिया…वैसे पिछली बार तो केवल ५ लोग ही चंगुल में आये थे….)

ओपेनियन पोल में जो सैंपल मिला है, उससे बहुत ही चौकाने वाले परिणाम सामने आ रहे हैं ……..आज तक के ओपिनियन पोल के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ कि इतने सटीक परिणाम आयें हो…….सैम्पल से साफ साफ़ लगता है कि चुनाव या तो कोई पुरुष जीतेगा या कोई नारी…..१००% लोगों की यहीं राय है…..जिन्होंने अभी-अभी आपने टी वी सेट ऑन किये है उन्हें बता दे कि अब तक की सबसे बड़ी खबर ये आ रही है कि चुनाव या तो कोई पुरुष जीतेगा या कोई नारी (कितनी बड़ी खबर है यार, अच्छा हुआ आपने बता दिया, वरना हम तो सोच रहे थे कोई किन्नर ना बाजी ले जाये)……..

अगर हम मुख्य मुद्दों कि बात करें तो इस पोल में 34 फीसदी वोटरों ने भड़ाभड ब्लॉग छापने की क्षमता को मुख्य मुद्दा माना (छापे जाओ छापे जाओ, एक दिन में १००-१०० छापो, कोई पढ़े या मत पढ़े और चाहे आप खुद भी मत पढो….और संपादकों के सिर का दर्द बढाओ, पढना तो उन्हें ही पड़ता है ना)……. जबकि 29 फीसदी लोगों ने फालतू पोस्ट पर मिली प्रतिक्रियाओं को मुख्य मुद्दा माना (जो हमने पैसे दे कर लिखवाई हैं) ……….. 8 फीसदी लोगों ने ब्लॉग पर आये मेहमानों की संख्या को (जो कि हमने पता नहीं कहाँ कहाँ से पकड़ के लाये थे )…….. और 7 फीसदी लोगों ने एक दुसरे पर उछाले गए कीचड को इस चुनाव में सबसे अहम् मुद्दा माना……बाकी के बचे २२ फीसदी लोगो के लिए तो कोई मुद्दा था ही नहीं…..जिधर दम-उधर हम…..

graphतो चलिए अब बात करते हैं वोटों की……..हमारे ओपिनियन पोल में जो तस्वीर मिल रही है वो बहुत ही रोचक है…….काफी उतार-चढाव देखने मिल रहें हैं….कभी कोई आगे निकल रहा है, कभी कोई (अभी गिनती चल ही रही है, जब तक ख़तम नहीं होती, इसी तरह फालतू की बकवास करनी पड़ेगी)…….. कभी भाईजी आगे हैं तो कभी मोहन जी तो कभी खुराना जी……..नहीं नहीं अब शंकर जी, त्रिपाठी जी, शर्मा जी, मिहिर जी और alrounder जी बराबरी पर चल रहे हैं…….. अरे ये क्या अजय जी, निखिल जी, उपदेश जी, अदिति जी और शशांक जी ने तो सब को पीछे छोड़ दिया……..भगवान जी, सोनी जी, सिद्धांत जी, अतुल जी, कौशल जी, अरुणेश जी और रज़िया जी ने भी बहुत अच्छी वापसी की है………क्यूँ कन्फ्यूज़ हो गए ना……..(मैं खुद कन्फ्यूज़ हूँ……… यार जल्दी करो ना, कब तक मैं यूँ ही टॉम एंड जेरी खेलती रहूँ)……हाँ तो मैं कह रही थी, मुकाबला बहुत ही रोचक है……कुछ भी साफ-साफ दिखाई नहीं दे रहा है….(अन्दर वाले दिखायेंगे तब तो दिखाई देगा, ये महेश को भी आज ही बीमार होना था)……हाँ अब कुछ-कुछ साफ दिख रहा है…….हाँ तो हमारे सबसे सुपरहिट, सबसे फिट और सबसे सही ओपिनियन पोल का रिजल्ट आ चूका है……..तो हमारे ब्लॉग स्टार के ओपिनियन पोल का रुझान जाता है……..ये क्या…….सभी T20 प्रत्याशियों की ओर (अरे ये क्या, सभी प्रत्याशियों को ५-५% वोट मिलें हैं)…… और सभी के जीतने की समान संभावना है (अब सभी ने अपने आप को ही वोट दिए तो रिजल्ट तो यहीं आएगा ना)………तो फिर असली रिजल्ट आते तक खुशियाँ मनाइये……. और आने वाले रिजल्ट के लिए आप सभी को हमारी तरफ से बधाइयाँ ……..

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply to allrounderCancel reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh