Menu
blogid : 1876 postid : 406

तो बहु कहाँ से लाओगे?????? (कविता)

मुझे भी कुछ कहना है
मुझे भी कुछ कहना है
  • 46 Posts
  • 1272 Comments

girlदिनों-दिन बढती कन्या भ्रूण हत्या एक बहुत बड़ी समस्या का रूप लेने की ओर अग्रसर है………..देखिये ये कहीं नासूर ना बन जाये…….२००१ की जनगणना के अनुसार आने वाले समय में हर १० में से १ आदमी को कुंवारा रहना पड़ेगा……..और CIA की २००६ की रिपोर्ट के अनुसार हर ५ आदमी में से १ को कुंवारा रहना पड़ेगा………यानि की ५ साल में कुंवारों की संख्या दुगुनी हो गई………बहुत जल्दी ही २०११ की जनगणना आने वाली है, सोचिये उसमें क्या पता चलने वाला है?? अभी भी समय है, संभल जाओ कन्या भ्रूण हत्यारों, वरना कल अपने प्यारे बेटे की शादी के लिए आपको कौन-कौन से पापड़ बेलने पड़ेंगे , वो आप सोच भी नहीं सकते……….

gender aनन्ही सी एक कली हूँ मैं
कल मैं भी तो इक फूल बनूँगी
महका दूंगी दो घर आँगन
खिलकर जब मैं यूँ निखरुंगी

ना कुचलो अपने कदमों से
यूँ मुझको इक फल की चाहत में
फल कहाँ कभी बागबां का हुआ है
गिरता अक्सर गैरों की छत पे

girl1उम्र की ढलती शाम में जब
ना होगा साथ कोई साया
याद आयेगा ये अंश तुम्हारा
जिसको तुमने खुद ही है बुझाया


क्या इन फलों से ही है माली
तेरी इस बगिया की पहचान
गुल भी तो बढ़ाते है खिलकर
तेरी इस गुलिस्तां की शान

gender5बोलो फूल ही ना होंगे तो
तुम फल कहाँ से पाओगे
बेटी जो ना होगी किसी की
तो बहु कहाँ से लाओगे?


तो बहु कहाँ से लाओगे??????

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply to AnonymousCancel reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh