Menu
blogid : 1876 postid : 132

भारत माँ! देख तेरे बेटों का क्या है हाल (कविता)

मुझे भी कुछ कहना है
मुझे भी कुछ कहना है
  • 46 Posts
  • 1272 Comments

संक्षेप में भारतीय किसान की दर्द भरी कहानी प्रस्तुत है, जिसे एक कविता के रूप में पिरोने का प्रयास किया है. उम्मीद है पढ़कर आपको दर्द जरुर होगा.


अच्छी फसल की आशा में, बीज बोता है हर एक किसान
बीटी कपास के जाल में फँसकर, छोड़ा है इसने अब बोना धान

इस गरीब के लिए नहीं है देखो, हमारे बैंकों में कोई भी क़र्ज़
साहुकार से लेकर पैसे, करता है पूरे ये अपने सब फ़र्ज़

साहुकार से ही लेता है, हर जरुरत में ये पैसे उधार
रखकर गिरवी जेवर-ज़मीन, नहीं मानता किस्मत से हार

हर साल खरीद के लाता है ये, चमकीले-महंगे विदेशी बीज
खाद और दवाई डालकर, खेतों को देता है पसीने से सींच

देखभाल करता है ये फिर, अपनी फसल की दिन-रात
चाहे सर्दी हो गर्मी हो, या हो चाहे भीषण बरसात

क्या करेगा वो भी जब, नहीं देती है किस्मत ही साथ
मेहनत करने के बाद भी, असफलता ही लगती है हाथ

बीमारीमुक्त बीज में भी जब, लग जाती है ढेरों बीमारी
बेवक्त अकाल के आने से, नष्ट हो जाती है फसलें सारी

फसल ख़राब हो जाने से, कैसे होगी बोलो अब कोई कमाई
घर में भी तो है एक बेटी, हुई है दस दिन पहले ही सगाई

सोचो कैसे भरेंगे पेट, कैसे होगी अब इस बेटी की शादी
फसल के न होने से तो अब, हो गई है उसकी पूरी बर्बादी

साहुकार भी देगा नहीं, अब फिर से उसे पैसे उधार
जेवर तो गए ही है बीवी के, अब देने पड़ेंगे एकड़ चार

ज़मीन और घर की चिंता में, चिता का रह रहकर आता है ध्यान
खेत में डालने की दवाई खाकर, दे देता है वो एक दिन अपनी जान

कितना असहाय हो गया है यारों, सोचो इस देश का किसान
हर आधे घंटे में जो दे रहा है, इसी ज़मीन पे अपनी जान

इसी ज़मीन पे अपनी जान
इसी ज़मीन पे अपनी जान


शायद आप में से काफी कम लोगों को पता हो कि हमारे लिए दिन-रात मेहनत कर के अपना पसीना बहाने वाला भारत का किसान कितने अवसाद में है. ये वही किसान है है जो अपनी मेहनत से फसल उगाता है, पर जिसे खुद ही साल में कई दिनों तक भूखा ही सोना पड़ता है. यदि हम सरकारी डाटा पर विश्वास करे तो हर एक साल में औसतन १६,६३२ भारतीय किसान आत्महत्या कर रहे हैं. दुसरे शब्दों में कहे तो हर आधे घंटे में कही ना कही, कोई ना कोई किसान अपनी जान ले रहा है. सबसे बड़ी चिंता कि बात तो ये है कि आत्महत्या करने वाले किसानों में सबसे ज्यादा १५-२९ वर्ष कि आयु के युवा किसान है.

आखिर क्यूँ हो रहा है ये सब? क्या गलत हो रहा है उनके साथ? ये एक बहुत बड़ा प्रश्न है, जो यहाँ अभी बयां करना संभव नहीं है. अगली बार जरुर चर्चा करुँगी इस बारे में. उम्मीद है आपका भी करूणा से भरा दिल जरुर रो रहा होगा ये पढ़कर और आपको जरुर मजबूर कर रहा होगा कुछ सोचने पर. अपने विचार बताइयेगा जरुर, मुझे इंतजार रहेगा.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply to jackCancel reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh